टीआरपी डेस्क। MP Salary Hike: केंद्र सरकार ने संसद सदस्यों और पूर्व सांसदों के वेतन, दैनिक भत्ते और पेंशन में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी है। संसदीय कार्य मंत्रालय के अनुसार, यह संशोधित वेतनमान 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगा। महंगाई को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने संसद सदस्य वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम, 1954 के तहत यह संशोधन किया है।

सांसदों के वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी
नई अधिसूचना के अनुसार, अब सांसदों को ₹1,24,000 प्रति माह वेतन मिलेगा, जो पहले ₹1,00,000 था। इसके अलावा, दैनिक भत्ता भी ₹2,000 से बढ़ाकर ₹2,500 कर दिया गया है। वहीं, पूर्व सांसदों की पेंशन ₹25,000 से बढ़ाकर ₹31,000 कर दी गई है।

महंगाई दर के आधार पर की गई समीक्षा
सरकार ने यह वेतन वृद्धि कॉस्ट इंफ्लेशन इंडेक्स के आधार पर की है। यह फैसला 2018 में लागू किए गए नियम के तहत किया गया, जिसमें सांसदों के वेतन और भत्तों की हर पांच साल में समीक्षा करने का प्रावधान है। महंगाई दर को ध्यान में रखते हुए यह संशोधन किया गया है।
गौरतलब है कि सांसदों के वेतन और भत्ते में पिछली बार अप्रैल 2018 में बढ़ोतरी की गई थी। अब, नए वेतनमान के लागू होने से संसद सदस्यों को अधिक आर्थिक लाभ मिलेगा।