रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित निवासों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आज सुबह छापेमारी की। यह कार्रवाई सुबह तड़के शुरू हुई, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई। खबर यह भी है कि सीबीआई की एक टीम ने आईपीएस अफसरों के घर भी दबिश दी है।

वहीं भूपेश बघेल ने CBI की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर पोस्ट किया, “अब CBI आ गई है।” उन्होंने बताया कि आज उन्हें दिल्ली जाना था, जहां 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाली AICC बैठक की तैयारी के लिए ड्राफ्टिंग कमेटी की बैठक प्रस्तावित है, लेकिन इससे पहले ही CBI की टीम उनके रायपुर और भिलाई स्थित निवासों पर पहुंच गई।

कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने इस छापेमारी को “राजनीतिक प्रतिशोध” करार देते हुए कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को दबाने की कोशिश कर रही है।

हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि CBI की यह छापेमारी किस मामले से जुड़ी है। जांच एजेंसी की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक माहौल गर्माने की संभावना जताई जा रही है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर छापा मारा था, जिसमें लाखों रुपए की नगदी बरामद हुई थी।