रायपुर। रमजान के 29वें रोजे का चांद छत्तीसगढ़ के रायपुर सहित कई जिलों में नजर आने के साथ ही कल ईद मनाए जाने की पुष्टि हो गई। आज शाम रायपुर के गुढ़ियारी सहित अंबिकापुर, मुंगेली, रायगढ़, बिलासपुर में चाँद का लोगों ने दीदार किया और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।

इस मौके पर कल राजधानी रायपुर की 50 से अधिक मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की जाएगी। इससे पहले, रविवार को रमजान की आखिरी नमाज अदा की गई, जिसमें मस्जिदों में “अलविदा माहे रमजान” का खुत्बा पढ़ा गया। कल राजधानी में सुबह अलग-अलग स्थानों में होने वाली ईद की नमाज का समय देखें :