नेशनल डेस्क। अगर आप CBSE बोर्ड के छात्र हैं या आपके आसपास कोई 9वीं, 10वीं, 11वीं या 12वीं कक्षा में पढ़ता है, तो यह खबर आप ही के काम की है। दरअसल बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक का नया सिलेबस जारी कर दिया है। नए पाठ्यक्रम में शिक्षण प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग, इंक्वायरी-ड्रिवन अप्रोच और टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड टीचिंग पर जोर दिया गया है। CBSE ने सभी संबद्ध स्कूलों को इस सिलेबस के अनुसार पढ़ाई कराने का निर्देश दिया है।

इस सिलेबस में 12वीं के फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और गणित के पाठ्यक्रम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। इस सत्र के लिए सिलेबस शैक्षणिक सत्र 2024-25 जैसा ही रखा गया है। इसके तहत होने वाली पढ़ाई और परीक्षा इसी सिलेबस पर आधारित होगी, जैसा कि CBSE की एकेडमिक डायरेक्टर, डॉ. प्रज्ञा एम सिंह ने बताया।
कैसे करें CBSE सिलेबस डाउनलोड?
अगर आप CBSE कक्षा 9वीं से 12वीं तक का सिलेबस डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.cbseacademic.nic.in पर जाएं।
- “एकेडमिक” टैब पर क्लिक करें और “सेकेंडरी करिकुलम/सीनियर सेकेंडरी सिलेबस” लिंक चुनें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां से आप अपनी कक्षा और विषय के अनुसार सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।
यह सिलेबस आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए उपयोगी होगा और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न इसी पर आधारित होंगे।