रायपुर। महादेव सट्टा एप घोटाले की जांच में तेजी लाते हुए सीबीआई ने अपनी कार्रवाई का विस्तार कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, हाल ही में जिन स्थानों पर छापेमारी हुई थी, वहां के मामलों से आगे बढ़ते हुए सीबीआई ने अब इस घोटाले में पहले से जमानत पर रिहा 15 लोगों से पूछताछ की है। इनमें पैनल ऑपरेटर, सट्टा संचालक और हवाला के जरिए सट्टे की रकम ट्रांसफर करने वाले लोग शामिल हैं।

कई शहरों में छापेमारी, नए सुराग मिले
महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के अलावा कोलकाता, भोपाल और दिल्ली में छापेमारी की थी। इन कार्रवाईयों के दौरान एजेंसी ने एक-दूसरे के साथ महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा कीं, जिससे कई नए सुराग हाथ लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक, इन नई जानकारियों के आधार पर सीबीआई आगे की रणनीति तैयार कर रही है, और आने वाले दिनों में कुछ और लोगों पर कार्रवाई हो सकती है।
अधिक राज्यों में मिले इनपुट
अब तक की जांच में सीबीआई को विशाखापट्टनम, कटनी, अनूपपुर, गोवा, पुणे और ओडिशा के कुछ जिलों में महादेव सट्टा एप से जुड़े लोगों की सक्रियता के इनपुट मिले हैं। इस आधार पर संबंधित राज्यों में स्थानीय टीमों की मदद से जानकारी इकट्ठी की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।
जब्त दस्तावेजों की गहन जांच जारी
छापेमारी के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की जांच शुरू हो चुकी है। इनमें संपत्ति से संबंधित कई अहम दस्तावेज शामिल हैं। सीबीआई यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने अपनी संपत्तियां किन स्रोतों से खरीदीं और उनकी आय के वास्तविक स्त्रोत क्या हैं। इसके अलावा, एजेंसी बैंक स्टेटमेंट्स की भी गहराई से जांच कर रही है ताकि संदिग्ध लेन-देन का पता लगाया जा सके।