रतलाम। साल 2013 के जयपुर बम ब्लास्ट की घटना को 2022 में दोहराने की साजिश करने वाले फरार आतंकी फिरोज को मध्यप्रदेश के रतलाम से गिरफ्तार कर लिया गया। रतलाम में फिरोज ईद मनाने परिवार के पास आया था। तब पुलिस ने एक इनपुट के आधार पर शहर के आनंद कॉलोनी क्षेत्र से आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। फिरोज की गिरफ्तारी की सूचना एनआईए को दे दी गई है।

एनआईए को लंबे समय से थी तलाश

एनआईए इस आतंकी की लंबे समय से तलाश कर रही थी और इस पर पांच लाख का इनाम भी घोषित था। आतंकी जब रतलाम में अपनी बहन से मिलने आया था तो रतलाम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अब एनआईए को सूचना दे दी गई है। जबकि फिरोज से पहले रतलाम का रहने वाला इमरान का भी नाम इस मामले में आ चुका है।

बता दें कि राजस्थान के जयपुर में मार्च 2022 को सीरियल बम ब्लास्ट करके देश को दहलाने की साजिश का खुलासा हुआ था, तब निंबाहेड़ा पुलिस ने एक कार से सामान्य जांच के दौरान रतलाम से जयपुर के लिए निकली कार मे से 12 किलो आरडीएक्स बरामद किया था। इसके लिए इमरान के पोल्ट्री फॉर्म का उपयोग हुआ था। इमरान रतलाम का ही रहने वाला था।