रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने जीएसटी राजस्व वृद्धि में देश में पहला स्थान हासिल किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य ने 16,390 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रह किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक है। इस उपलब्धि के साथ छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र (16%) और तमिलनाडु (15%) को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया।

मार्च 2025 में ऐतिहासिक बढ़ोतरी
मार्च 2025 में छत्तीसगढ़ को एसजीएसटी मद में 1,301.09 करोड़ रुपए प्राप्त हुए, जो मार्च 2024 की तुलना में 72 प्रतिशत अधिक है। यह पहली बार है जब राज्य ने एसजीएसटी संग्रह में 1,000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया।
- आईजीएसटी मद में 756.73 करोड़ रुपए प्राप्त हुए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 10% अधिक है।
- मार्च 2025 में कुल जीएसटी संग्रह 2,057.82 करोड़ रुपए रहा, जो मार्च 2024 के 1,443.66 करोड़ रुपए की तुलना में 43% की मासिक वृद्धि दर्शाता है।
- जीएसटी लागू होने के बाद यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ ने एक माह में 2,000 करोड़ रुपए से अधिक का जीएसटी राजस्व संग्रह किया।
भविष्य में एआई निगरानी प्रणाली की तैयारी
जीएसटी विभाग ने सेक्टर-आधारित विश्लेषण और इंटर-डिपार्टमेंटल डेटा का उपयोग कर 49 संभावित कर अपवंचन क्षेत्रों की पहचान की, जिससे 101 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ। इसके अलावा, जीएसटीआर-7 रिटर्न दाखिल करवाकर 37 करोड़ रुपए की अतिरिक्त वसूली की गई। विभाग अब डिजिटल ट्रैकिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित निगरानी प्रणाली लागू करने की तैयारी कर रहा है।