रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सल प्रभावित कोंटा विकासखंड के रायगुड़म क्षेत्र का दौरा कर एक ऐतिहासिक पहल की। यह पहली बार है जब आजादी के बाद किसी मंत्री ने इस इलाके में कदम रखा है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जवानों के साथ बाइक पर सफर कर संवेदनशील इलाके में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की और जमीन पर बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं।


नक्सलवाद से मुक्ति के बाद पहली बार पहुंचे मंत्री
कोंटा विकासखंड के जगरगुंडा क्षेत्र में स्थित रायगुड़म लंबे समय तक नक्सलियों के नियंत्रण में रहा। लेकिन सुरक्षाबलों की लगातार कोशिशों से इस इलाके में शांति स्थापित हो रही है। अब सरकार यहां विकास कार्यों को तेज करने और बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दे रही है।
जवानों से मुलाकात और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
डिप्टी सीएम ने रायगुड़म के सुरक्षा कैंप में जवानों से मुलाकात की और उनकी चुनौतियों व रणनीतियों पर चर्चा की। इसके बाद वे बाइक पर सवार होकर ग्रामीणों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जमीन पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
गृहमंत्री के इस दौरे में बस्तर आईजी पी. सुंदरराज, सीआरपीएफ डीआईजी सुरजपाल वर्मा, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, एसपी किरण चव्हाण, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन और सीआरपीएफ कमांडेंट नवीन मौजूद रहे।
नक्सल प्रभावित इलाकों में तेजी से हो रहा विकास
सरकार और सुरक्षाबल रायगुड़म को नक्सल आतंक से मुक्त कर शांति स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। नक्सलियों के प्रभाव वाले इस इलाके में सड़क, बिजली, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है।