रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान वे बस्तर पंडुम महोत्सव के समापन समारोह में भाग लेंगे और दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे। इसके अलावा, वे रायपुर में पुलिस और सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक भी लेंगे।

गृह मंत्री शाह का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। वे शुक्रवार शाम 7:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। अगले दिन, 5 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे और सुबह 11:30 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे दंतेवाड़ा जाएंगे और मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन करेंगे। दर्शन के बाद वे दंतेवाड़ा सर्किट हाउस में रुकेंगे।

उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे शाह

गृह मंत्री शाह दोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक बस्तर पंडुम समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे दंतेवाड़ा से जगदलपुर होते हुए शाम 5:00 बजे रायपुर लौटेंगे। राजधानी में वे पुलिस और सहकारिता विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक के बाद, गृह मंत्री अमित शाह रात 7:45 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।