बिलासपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए 8 ट्रेनों में स्थायी रूप से अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला किया है, जिससे अधिक यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सकेगा। हालांकि, दूसरी ओर ईस्ट कोस्ट रेलवे के मेरामंडली-हिंदोल रोड सेक्शन में ट्रैक अपग्रेडेशन कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

इन ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच, 11 अप्रैल से मिलेगी सुविधा]
- यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए, रेलवे ने 11 अप्रैल 2025 से ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है।
- दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस: एक अतिरिक्त AC-3 कोच (दुर्ग से 11 अप्रैल, निजामुद्दीन से 12 अप्रैल)
- बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी) इंटरसिटी एक्सप्रेस: एक स्लीपर कोच (बिलासपुर से 14 अप्रैल, इतवारी से 15 अप्रैल)
- कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस: एक अतिरिक्त स्लीपर कोच (दोनों दिशाओं में 14 अप्रैल से)
- गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस: एक चेयरकार कोच (गोंदिया से 13 अप्रैल, रायगढ़ से 14 अप्रैल)
रेल प्रशासन के मुताबिक, यह सभी कोच स्थायी रूप से जोड़े जाएंगे। इससे अधिक यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सकेगा।
मेरामंडली सेक्शन में ब्लॉक, कई ट्रेनों पर असर
ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड मंडल में मेरामंडली-हिंदोल रोड सेक्शन पर तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए 15 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक ब्लॉक लिया जाएगा, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित होंगी।
रद्द की गई ट्रेनें:
- जोधपुर – पुरी एक्सप्रेस (20814) – 19 अप्रैल 2025 को जोधपुर से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द।
- पुरी – जोधपुर एक्सप्रेस (20813) – 16 अप्रैल 2025 को पूरी से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द।
- एलटीटी – पुरी एक्सप्रेस (12145) – 13 अप्रैल 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द।
- पुरी – एलटीटी एक्सप्रेस (12146) – 15 अप्रैल 2025 को पूरी से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द।
- गांधीधाम – पुरी एक्सप्रेस (12993) – 18 अप्रैल 2025 को गांधीधाम से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द।
- पुरी – गांधीधाम एक्सप्रेस (12994) – 21 अप्रैल 2025 को पूरी से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द।
- इंदौर – पुरी एक्सप्रेस (20917) – 15 और 22 अप्रैल 2025 को इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द।
- पुरी – इंदौर एक्सप्रेस (20918) – 17 और 24 अप्रैल 2025 को पूरी से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द।