नई दिल्ली। वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा से पारित होने के बाद कांग्रेस ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर इस कानून को चुनौती दी है।

मोहम्मद जावेद ने अपनी याचिका में वक्फ (संशोधन) विधेयक को “मुसलमानों के प्रति भेदभावपूर्ण” करार दिया। उन्होंने दावा किया कि यह संविधान के अनुच्छेद 14, 25, 26, 29 और 300A का उल्लंघन करता है।

कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा : जयराम रमेश

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने पहले कहा था कि पार्टी इस बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस जल्द ही वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 की संवैधानिकता को चुनौती देगी और मोदी सरकार के संवैधानिक सिद्धांतों पर हमलों का विरोध जारी रखेगी।