रायपुर। दंतेवाड़ा के बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर लौट आए हैं। शाह आज देर रात गृह विभाग की एक उच्चस्तरीय बैठक लेंगे, जिसमें छत्तीसगढ़पुलिस विभाग के बड़े अफसर मौजूद रहेंगे।

माना जा रहा है कि बैठक में नक्सल उन्मूलन, आंतरिक सुरक्षा और हालिया अभियानों की समीक्षा की जाएगी। बता दें कि आज सुबह अमित शाह दंतेवाड़ा दौरे पर गए थे जहां वे “बस्तर पंडुम“ कार्यक्रम में शामिल हुए। और कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके बाद वे जवानों से मिलने कैम्प पहुंचे थे।
अमित शाह का ट्वीट – जो बस्तर-सुकमा क्षेत्र कभी लाल आतंक (नक्सलवाद) का गढ़ था, वहाँ की डोंडरा पंचायत में सोलर पैनल पर लेटकर मोबाइल चलाते बच्चों को देखकर मन आनंदित है। विकास और विश्वास को दर्शाती यह तस्वीर आपसे साझा कर रहा हूँ।
जो बस्तर-सुकमा क्षेत्र कभी लाल आतंक (नक्सलवाद) का गढ़ था, जहाँ लोग भय के कारण घरों से नहीं निकलते थे, आज वहाँ की डोंडरा पंचायत में भयमुक्त होकर फोन चलाते बच्चों को देख मन आनंदित है।
— Amit Shah (@AmitShah) April 5, 2025
विकास और विश्वास को दर्शाती यह तस्वीर आपसे साझा कर रहा हूँ। pic.twitter.com/GQZTl5QzXu