राजनांदगांव। CG Crime: डोंगरगढ़ के ग्राम करवारी स्थित फार्म हाउस में मध्यप्रदेश से लाई गई शराब को छत्तीसगढ़ ब्रांड के नकली होलोग्राम, लेबल और सील लगाकर बाजार में बेचने वाले 3 और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

बता दें कि एक हफ्ते पहले डोंगरगढ़ पुलिस ने 432 पेटियों में भरकर रखी गई मध्यप्रदेश की शराब जब्त किया गया था, जिसके बाद अब फार्म हाउस में नकली शराब बनाने के बड़े अड्डे का भंडाफोड़ हुआ था।

गिरफ्तार आरोपियों में पूछताछ में सामने आया है कि इस पूरे नेटवर्क का संचालन ‘सोनू उर्फ रोहित नेताम’ कर रहा था, जो फार्म हाउस का मालिक भी है। उसने अधिक मुनाफा कमाने के लिए यह गिरोह तैयार किया था। फिलहाल आरोपियों के पास छत्तीसगढ़ ब्रांड के नकली होलोग्राम, लेबल और सील कहां से आए और इस रैकेट में कौन कौन शामिल है इसकी जांच की जा रही है।