बीजापुर। राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे व्यापक सुरक्षाबलों के ऑपरेशन का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। लगातार बढ़ते दबाव और कार्रवाई से घबराए 22 सक्रिय नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें चार नक्सली ऐसे हैं जिन पर कुल 26 लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह आत्मसमर्पण राज्य की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

ये सभी PLGA, तेलंगाना स्टेट कमेटी, CRC और ACM लेवल के नक्सली है। इन सभी को प्रशासन की तरफ से 50- 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई है।