रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुई नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में राज्य भर में आक्रोश है। इस केस में आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग उठ रही है। राज्य के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस ने घटना के दिन ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं ने आरोपी की पैरवी से इनकार किया है और पुलिस ने भी निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई की प्रतिबद्धता जताई है।

विजय शर्मा ने कहा, हम तय समय में इस केस में दोष सिद्ध कर लेंगे। मुझे विश्वास है कि न्यायालय समाज की भावनाओं के अनुरूप निर्णय देगा।

राजनीति पर भी साधा निशाना

विजय शर्मा ने कांग्रेस के अधिवेशन में डबल इंजन की सरकार के खिलाफ रणनीति बनाए जाने को लेकर तंज कसते हुए कहा, मेहनत करनी होती है, केवल बैठकों से कुछ नहीं होता। मोदी जी की तरह मेहनत कीजिए, परिवार के दम पर सरकार नहीं चलाई जा सकती।

नक्सल मोर्चे पर कांग्रेस को दी बधाई

नक्सल मोर्चे पर मिल रही सफलता को लेकर विजय शर्मा ने कहा कि अगर कोई अच्छा काम करता है, तो तारीफ होनी चाहिए। उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस को अभिनंदन देता हूं। सुरेंद्र शर्मा ने भी स्पष्टता से काम किया है। बीजेपी सिर्फ विरोध के लिए विरोध नहीं करती। लेकिन जब जवानों के शौर्य पर सवाल खड़े किए जाते हैं, तो वह निंदनीय है।

गुजरात में कांग्रेस अधिवेशन पर तीखा हमला

राज्य के मंत्री केदार कश्यप ने गुजरात में कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर कहा कि “कांग्रेस की स्थिति अब बद से बदतर हो चुकी है। सदन के माध्यम से कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ चुका है। वह शेर की खाल में छिपे भेड़िये की तरह काम करती है। छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को पहले ही सबक सिखा दिया है, अब पूरे देश की बारी है।”