नई दिल्ली/मुंबई। अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप का दुन‍ियाभर के बाकी देशों को राहत देने का असर भारतीय शेयर बाजार में नजर आया। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्‍त तेजी देखने को म‍िली। निफ्टी 50 इंडेक्स 22,695 अंक के ऊपर खुला और शुरुआती ट्रेड के दौरान 22,874 अंक के इंट्राडे हाई लेवल को छू गया।

बीएसई सेंसेक्स 74,835 अंक पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनट के अंदर 75,319 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। इसके असर से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 1,100 अंक से ज्‍यादा चढ़ गया। इसी तरह बैंक निफ्टी आज 50,634 अंक पर खुला और बैंकिंग इंडेक्स बाजार खुलने के कुछ ही मिनट के अंदर 826 अंक का प्रॉफ‍िट दर्ज करते हुए 51,066 के इंट्राडे हाई लेवल पर पहुंच गया।

सभी सेक्‍टर में तेजी देखने को म‍िली

कारोबारी सत्र के दौरान सभी सेक्‍टर में तेजी देखने को म‍िली। बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 2% से ज्‍यादा का उछाल आया, जबकि मिड-कैप इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 1.85% से ज्‍यादा चढ़ गया। क्लोसिंब बेल तक बीएसई सेंसेक्स 1310.11 उछल कर 75157.26 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 429.40 अंक बढ़कर 22,828.55 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में क्‍यों आई तेजी

शेयर बाजार के जानकारों के अनुसार भारतीय बाजार में यह तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की तरफ से उठाए कदम के कारण आई है। ट्रंप ने सभी देशों पर रेस‍िप्रोकल टैर‍िफ (चीन को छोड़कर) 90 दिन के लिए टाल दिया है। इसके अलावा बाजार में आई शुरुआती तेजी का क्रेड‍िट आरबीआई की पॉल‍िसी को भी द‍िया जा रहा है। आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती करने के साथ ही 2026 में 4% महंगाई दर का अनुमान लगाया है। आरबीआई ने कंपन‍ियों के Q4 के बेहतर पर‍िणामों की तरफ इशारा क‍िया है।