रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक स्तर पर एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसके तहत आईएएस रजत कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही, अब तक यह जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस मुकेश कुमार बंसल को इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

इसके अलावा, सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा के छह अधिकारियों का तबादला आदेश भी जारी किया है। इस आदेश के अंतर्गत छत्तीसगढ़ संवाद के महाप्रबंधक विनायक शर्मा को नया दायित्व सौंपते हुए उन्हें अपर कलेक्टर, MCB (महासमुंद छत्तीसगढ़ बोर्ड) बनाया गया है।

देखें तबादला सूची :