कवर्धा। कबीरधाम जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया है। कश्मीर से आए इस धमकी भरे मेल की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गए। मौके पर डॉग स्क्वाड और पुलिस की टीमें तत्काल पहुंचीं और कलेक्ट्रेट परिसर की गहन तलाशी शुरू कर दी। डॉग स्क्वाड परिसर के हर कोने की बारीकी से जांच कर रहा है।

कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बताया कि धमकी भरे ई-मेल की जानकारी मिलने के बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मेंद्र छवाई ने कहा कि ई-मेल के जरिए धमकी की सूचना मिली है, जिसके बाद पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीमें मौके पर भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि ई-मेल के स्रोत और इसकी सत्यता की जांच की जा रही है।