बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में एनएसएस शिविर के दौरान हिंदू छात्रों को कथित तौर पर नमाज पढ़ाने के विवाद के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन अब एक्शन में आया है। इस मामले में एनएसएस के समन्वयक प्रोफेसर दिलीप झा के बाद अब 12 कार्यक्रम अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया गया है।

ABVP ने उठाया था मुद्दा
दरअसल 16 अप्रैल को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं और अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने विश्वविद्यालय परिसर में उग्र प्रदर्शन और हंगामा किया था। यह विवाद पूर्व में आयोजित एनएसएस शिविर में हिंदू छात्रों को कथित रूप से नमाज पढ़ाने की घटना को लेकर शुरू हुआ। मामले के तूल पकड़ने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की।
हटाए गए कार्यक्रम अधिकारी
विश्वविद्यालय ने एनएसएस के निम्नलिखित 12 कार्यक्रम अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया।
- डॉ. प्रीति सतवानी – कंप्यूटर साइंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी (यूजी इकाई)
- आशुतोष नायक – सिविल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कम्प्यूटेशनल (यूजी इकाई)
- डॉ. गीता मिश्रा – प्राणी शास्त्र विभाग
- डॉ. मधुलिका सिंह – वनस्पति विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग
- डॉ. ज्योति वर्मा – कला अध्ययन शाला विभाग
- डॉ. नीरज कुमार – रसायन विभाग
- डॉ. विकास चंद – वनस्पति विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग
- डॉ. प्रमोद कुमार द्विवेदी – वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग
- डॉ. अश्वलेश्वर कुमार श्रीवास्तव – कंप्यूटर साइंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
- डॉ. प्रशांत वैष्णव – कंप्यूटर साइंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
- डॉ. सूर्यभान सिंह – रसायन विभाग
- डॉ. वसंत कुमार – कला अध्ययन शाला विभाग
