रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) घोटाले में CBI की छापेमारी से प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। इस मामले में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस के शासन काल में करप्शन टूरिज्म हुआ है।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि क्या कांग्रेस अपने सरकार के मुखिया से पूछेंगे कि हो क्या रहा था ? हैरानी है कि रिसोर्ट में बैठाकर सीजीपीएससी का पेपर सॉल्व कराया जा रहा था। ऐसे युवा सिस्टम में घुसकर पूरे विभाग को बर्बाद करते हैं। छत्तीसगढ़ के होनहार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया था। कांग्रेस के शासन काल में करप्शन टूरिज्म हुआ है।