नई दिल्ली। पंजाब में 14 हमलों का मास्टरमाइंड आतंकी हैप्पी पासिया अमेरिका (US) में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार इमिग्रेशन एंड कस्टम इंफोर्समेंट (ICE) ने हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को कस्टडी में लिया है। आतंकी भारत के सबसे वांछित आतंकियों में से एक है। भारतीय जांच एजेंसी NIA ने हैप्पी पर 5 लाख का इनाम रखा था।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी और पंजाब पुलिस कई महीनों से हैप्पी के पीछे थी। एजेंसियों ने उसकी सूचना देने वाले को 5 लाख का इनाम देने का भी ऐलान किया था। जांच पड़ताल में पता चला कि पासिया अमेरिका में छिपा है। टीम ने तुरंत इमिग्रेशन एंड कस्टम इंफोर्समेंट (ICE) से संपर्क किया। ICE ने पासिया को धर दबोचा।
सात महीने में 16 घटनाएं
पंजाब में पिछले सात महीने में ग्रेनेड हमले की 16 घटनाएं हुई। ग्रेनेड हमलों में पुलिस पोस्ट, धार्मिक स्थल, भाजपा नेता मनोरंजन कालिया सहित अन्य नेताओं को निशाना बनाया गया। जांच एजेंसियों की रिपोर्ट में कहा है कि जांच के दौरान पासिया का नाम सामने आया और कम से कम 14 ग्रेनेड हमलों में उसकी संलिप्तता दिखी।
खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के लिए काम करता था काम
खालिस्तान समर्थक और गैंगस्टर हैप्पी पासिया ने चंडीगढ़ के पॉश इलाके सेक्टर-10 में हैंड ग्रेनेड हमला करवाया। इसके बाद चर्चा में आया। जांच में पता चला था कि पाकिस्तान में छिपे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के लिए काम करने वाले US में बैठे गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया ने ये हमला करवाया था।