नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी इस आदेश में कुल 20 सीनियर IAS अधिकारियों की नियुक्ति और विभागों में फेरबदल के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में छत्तीसगढ़ कैडर 94 बैच की आईएएस निधि छिब्बर अतिरिक्त सचिव, नीति आयोग को विशेष कार्य अधिकारी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के रूप में सचिव के पद के समान नियुक्त किया गया है।

वह सुभ्रता गुप्ता, आईएएस (WB:90) के 31.05.2025 को सेवानिवृत्त होने के कारण सचिव, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के रूप में कार्यभार संभालेंगी। इसके साथ ही भारत लाल (IFS, GJ:88) की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सचिव जनरल के रूप में नियुक्ति को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है, जो 30 जून 2025 तक वैध रहेगी।

इस तबादले मनोज गोविल, आशिष श्रीवास्तव, विवेक अग्रवाल, हरि रंजन राव, और पल्लवी जैन गोयल जैसे मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारियों को केंद्र में बड़ी भूमिकाएं दी गई हैं। विवेक अग्रवाल को संस्कृति मंत्रालय, हरि रंजन राव स्पोर्ट्स सेक्रेटरी बने हैं। मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठ अधिकारी विवेक अग्रवाल (IAS, MP:94) को संस्कृति मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि नागरिक उड्डयन सचिव रहे वुमलुनमंग वुअलनम (IAS, MN:92) को वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग का सचिव बनाया गया है।

हरि रंजन राव, आईएएस (MP:94), अतिरिक्त सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय को विशेष कार्य अधिकारी, खेल विभाग में भेजा गया है। मनोज गोविल, आईएएस (MP:91), सचिव, व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय को समन्वय सचिव, कैबिनेट सचिवालय के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति वंदना गुर्नानी, आईएएस (KN:91) के श्रम और रोजगार मंत्रालय में सचिव के रूप में नियुक्त होने के कारण की गई है।

आशीष श्रीवास्तव, आईएएस (MP:92), सलाहकार, अंतर-राज्य परिषद सचिवालय, गृह मंत्रालय को सचिव, अंतर-राज्य परिषद सचिवालय, गृह मंत्रालय के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति के. मोसेस चलाई, आईएएस (MN:90) के सार्वजनिक उपक्रम विभाग, वित्त मंत्रालय में सचिव के रूप में नियुक्त होने के कारण की गई है।

पल्लवी जैन गोविल, आईएएस (MP:94), निदेशक (हाइड्रोकार्बन), पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय को सचिव, युवा मामले विभाग, युवा मामले और खेल मंत्रालय के रूप में नियुक्त किया गया है। वह 31.05.2025 तक पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में निदेशक (हाइड्रोकार्बन) के रूप में सचिव के समान कार्य करती रहेंगी।