टीआरपी डेस्क। जिले में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। कुतुल और इंद्रावती एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय रहे पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की शपथ ली। सरेंडर करने वालों में जोनल डॉक्टर व डिप्टी कमांडर सहित एलओएस और जनमिलिशिया सदस्य शामिल हैं। इन सभी पर 1 से 2 लाख तक के इनाम घोषित थे।

सरेंडर करने वालों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत ₹50,000 की प्रोत्साहन राशि और अन्य लाभ प्रदान किए गए हैं। एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि घर, नौकरी और सुरक्षा जैसे लाभों के चलते नक्सली अब आत्मसमर्पण की राह चुन रहे हैं। 2025 में अब तक 97 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं।

IED विस्फोट के तीन आरोपित नक्सली गिरफ्तार

इसी बीच IED विस्फोट की एक पुरानी घटना में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। ग्राम मरकुड़-जड्डा के जंगलों में हुए ब्लास्ट में शामिल तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी कुतुल एरिया कमेटी के सहयोगी थे। यह मामला थाना कोहकामेटा क्षेत्र का है।

4 अप्रैल को हुए इस विस्फोट में ग्रामीण राजेश उसेण्डी की मौत हो गई थी, जबकि रामलाल कोर्राम गंभीर रूप से घायल हुए थे। पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा चलाए जा रहे ‘माड़ बचाव अभियान’ के तहत लगातार कार्रवाई जारी है।