रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पिछले दिनों पार्टी के पार्षद संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाते हुए पार्षद आकाश को यह पद सौंपने का ऐलान कर दिया। इसका कांग्रेस पार्टी के साहू समाज के नेताओं ने यह कहते हुए विरोध किया कि जिस आकाश तिवारी ने पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर बागी होकर चुनाव लड़ा, उसे ही नेता प्रतिपक्ष बना दिया।

समाज ने 24 घंटे का दिया था अल्टीमेटम
इस मामले में साहू समाज ने हस्तक्षेप करते हुए संदीप साहू को दोबारा निगम में नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने की मांग करते हुए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। इसी के अनुरूप साहू समाज से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में राजीव भवन में पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया।
