जम्मू-कश्मीर। Ramban Hailstorm and Landslide: जम्मू-कश्मीर के रामबन में तेजी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से कम से कम 30 घर धराशायी हो गए। धर्मकुंड में अचानक आई बाढ़ में 3 लोगों की मौत हो गई है वहीं एक लापता है।

Ramban Hailstorm and Landslide: जानकारी के मुताबिक तेज बारिश के बाद कई जगह भूस्खलन हो गया। इसकी वजह से कई घर तहस-नहस हो गए। वहीं घर गिरने की वजह से दो बच्चों की जान चली गई। बाढ़ और कीचड़ की वजह से श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर अवरुद्ध हो गया है।
Ramban Hailstorm and Landslide: रामबन के चिला कमिश्नर बसीर-उल-हक चौधरी ने कहा कि सेरी चंबा गांव में घर गिरने की वजह से दो बच्चो की मौत हुई है। 10 घर पूरी तरह धराशायी हो गए हैं। उन््होंने कहा कि रात करीब 1 बजे तेज बारिश और ओवावृष्टि शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज थी कि भूस्खलन होने लगा और धर्मकुंड में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कम से कम 45 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।
Ramban Hailstorm and Landslide: तेज बारिश की वजह से रामबन कस्बा, बनिहाल, खारी, बटोटे, धर्मकुंड और शेरी चंबा में तबाही हुई है। जानकारी के मुताबिक इन इलाकों में अब भी तेज बारिश जारी है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। स्कूलों में भी रुकने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।
Ramban Hailstorm and Landslide: हक ने कहा कि पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर भूस्खलन की वजह से आवाजाही रुक गई है। कई जगहों पर बड़े-बड़े पत्थर भी गिरे हैं। जानकारी के मुताबिक हाइवे कई जगहों पर बह गया है। वहीं कार, ट्रक और अन्य वाहनों को रोक दिया गया है।