Apple Alert: Apple ने अपने करोड़ों iPhone यूजर्स के लिए एक ज़रूरी सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। कंपनी ने iOS 18.4.1 अपडेट लॉन्च करते हुए यूजर्स से इसे तुरंत इंस्टॉल करने की अपील की है। इस अपडेट में दो गंभीर सुरक्षा खामियों को ठीक किया गया है, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आपके डिवाइस को कंट्रोल कर सकते थे और संवेदनशील डेटा तक पहुंच सकते थे।

क्या हैं ये खतरे?

Apple के मुताबिक ये खामियां iPhone के CoreAudio और Return Pointer Authentication Code (RPAC) फीचर्स से जुड़ी हुई थीं। इन कमजोरियों के चलते हैकर्स विशेष रूप से तैयार की गई मीडिया फाइल्स के जरिए आपके फोन में दुर्भावनापूर्ण कोड चला सकते थे।

CoreAudio पर साइबर अटैक

Apple ने बताया कि CoreAudio से जुड़ी खामी के ज़रिए कुछ चुनिंदा iOS यूजर्स को निशाना बनाया गया था, जिनमें सरकारी अधिकारी और पत्रकार शामिल थे। एक विशेष प्रकार की ऑडियो स्ट्रीम अगर डिवाइस में प्रोसेस होती, तो हैकर्स को मनमाने कोड रन करने का मौका मिल जाता।

RPAC से जुड़ी सेंध

दूसरी खामी Return Pointer Authentication Code (RPAC) से जुड़ी थी, जो कोड में अनधिकृत बदलाव को रोकने वाला एक सिक्योरिटी फीचर है। इस बग के ज़रिए हैकर्स सिक्योरिटी को बायपास कर सकते थे। Apple ने इस समस्या को भी नए अपडेट में फिक्स कर दिया है।

क्यों जरूरी है ये अपडेट?

Apple का कहना है कि इन खतरों का प्रैक्टिकल इस्तेमाल पहले ही हो चुका है, यानी ये सिर्फ थ्योरी में नहीं, बल्कि असल में यूजर्स पर अटैक किया गया है। यही वजह है कि iOS 18.4.1 और iPadOS 18.4.1 को तुरंत अपडेट करना बेहद जरूरी है।

कैसे करें iOS 18.4.1 या iPadOS 18.4.1 अपडेट?

  1. Settings में जाएं
  2. General ऑप्शन पर टैप करें
  3. Software Update चुनें
  4. अपडेट दिखाई देने पर Download and Install पर क्लिक करें
  5. ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करें