रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस सीएम हाउस का घेराव कर रही है। बता दें कि घेराव से पहले नगर निगम के सामने एक जनसभा भी आयोजित हुई। जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कांग्रेस का यह प्रदर्शन दिनों दिन बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था को लेकर है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने दावा किया है कि सिर्फ रायपुर में ही एक साल में 93 हत्याएं हुई है। कांग्रेस प्रदेशभर में एक साल में अलग-अलग अपराधों के आंकड़े भी जारी किए हैं। बैज ने कहा कि, भाजपा सरकार अपराध रोकने में विफल साबित हुई है और जनता डरी हुई है।

वहीं छत्तीसगढ़ भाजपा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसे पाखंड बताया है। एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर बीजेपी ने लिखा है कि- अपराधी मन के फौज, अब नई कर पाही छत्तीसगढ़ मा मौज