रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का ऐलान किया। प्रदर्शन से पहले आयोजित सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला और अपराध से जुड़े आंकड़े साझा किए।

सभा स्थल पर पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू और वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए बैज ने कहा, प्रदेश की जनता आज डरी हुई है। कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। हमारी लड़ाई जनता के हक और बेटियों की सुरक्षा के लिए है।
93 हत्याएं केवल रायपुर में- बैज का दावा
बैज ने आरोप लगाया कि सिर्फ रायपुर में पिछले एक साल में 93 हत्याएं हुई हैं। उन्होंने कहा, दुर्ग और रायपुर जैसे शहरों में बेटियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं। मुंगेली में एक लड़की 10 दिनों से गायब है और सरकार उसे तलाश नहीं पा रही। मरवाही में भी बलात्कार की खबर आई है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है।
उन्होंने आगे कहा कि अपराध के खिलाफ आवाज उठाना आज जरूरी हो गया है क्योंकि भाजपा सरकार अपराधों को रोकने में पूरी तरह विफल रही है।
जनता का गुस्सा सड़कों पर
पीसीसी चीफ ने यह भी कहा कि प्रदेश के कोने-कोने से कांग्रेस कार्यकर्ता कड़ी धूप में रायपुर पहुंचे हैं, जो यह दिखाता है कि जनता अब चुप नहीं बैठने वाली। यह प्रदर्शन किसी दल विशेष का नहीं, बल्कि जनता की आवाज है जो अब सड़कों पर उतर चुकी है।