कोरबा। जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी पर एक किसान से जमीन ऑनलाइन कराने के एवज में ₹10,000 की रिश्वत मांगने का आरोप है।

यह मामला पसान थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर का है, जहां के निवासी किसान सुमार सिंह ने अपनी जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए पटवारी सुल्तान सिंह बंजारे से संपर्क किया था। लेकिन पटवारी ने इस कार्य के बदले ₹10,000 नकद की मांग की।

किसान ने रिश्वत देने के बजाय ACB से इसकी शिकायत की। शिकायत के आधार पर ACB ने ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई। निर्धारित योजना के अनुसार, जैसे ही किसान ने पटवारी को रिश्वत की राशि सौंपी, मौके पर मौजूद ACB की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी पटवारी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।