न्यूयॉर्क/नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिकी दौरे पर हैं। यहां ब्राउन यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ एक सेशन में उन्होंने पिछले साल हुए महाराष्ट्र चुनाव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, देश की चुनाव प्रणाली में काफी समस्या हैं। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भी आरोप लगाए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता ने यूनिवर्सिटी के छात्रों से कहा, ‘आसान शब्दों में कहें तो महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में यूथ की तादाद से ज्यादा वोटिंग हुई। यह एक फेक्ट है। इलेक्शन कमीशन ने हमें शाम 5.30 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े दिए और शाम 5:30 से 7:30 बजे के बीच, जब वोटिंग बंद हो जानी चाहिए थी, 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया। अब, ऐसा होना शारीरिक रूप से असंभव है, है न? क्योंकि एक वोटर को वोट डालने में लगभग 3 मिनट लगते हैं और अगर आप कैलकुलेट करें, तो इसका मतलब यह होगा कि रात 2 बजे तक वोटर्स की लाइनें लगी रहीं और वे पूरी रात मतदान करते रहे, और ऐसा नहीं हुआ।’

राहुल गांधी ने कहा, ‘हमने चुनाव आयोग से पूछा था कि क्या मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हो रही है। उन्होंने साफ मना कर दिया और उन्होंने कानून भी बदल दिया। इसलिए अब आप वोटिंग प्रोसेस की वीडियोग्राफी के लिए भी नहीं कह सकते। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि इलेक्शन कमीशन ने समझौता कर लिया है। यह बहुत साफ है कि चुनाव प्रक्रिया में बहुत सारी खामियां हैं। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मैंने इस मुद्दे को पहले भी कई बार उठाया है।

बता दें पिछले साल नवंबर के महीने में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हुए थे। इसमें भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली महायुति ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस अलायंस को 235 से ज्यादा सीटें मिली थीं। विपक्ष महाविकास अघाड़ी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।