रायपुर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ के लोग भी जम्मू-कश्मीर में फंसे हुए हैं। पता चला है कि रायपुर से करीब 65 और भिलाई से 10 लोग जम्मू काश्मीर घूमने गए थे. उनके पहलगाम पहुंचने से पहले ही आतंकी हमला हो गया। सभी पर्यटकों को सुरक्षित श्रीनगर के होटल में रूकवाया गया है। होटल में रुके लोगों ने बताया कि जम्मू जाने का मार्ग बाधित होने के कारण वापसी में दिक्कत हो रही है।

CM ने बातचीत कर स्थिति का लिया जायजा
जम्मू कश्मीर में फंसे लोगों से सीएम विष्णुदेव साय ने बातचीत की है। उन्होंने छत्तीसगढ के पर्यटकों से वस्तुस्थिति का जायजा लिया। सीएम ने फंसे हुए पर्यटकों को आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। सीएम ने कहा कि जल्द कश्मीर से सभी की छत्तीसगढ वापसी कराई जाएगी।
राज्य सरकार उन सभी को सुरक्षित लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। ये सभी पर्यटक कल मंगलवार को ही पहलगाम पहुंचे थे। आतंकी घटना के तुरंत बात फोर्स ने सभी पर्यटकों को वहीं पर रोक दिया गया।