रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका, सीएम विष्णु देव साय विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह तथा विधायकगणों ने पहलगाम, कश्मीर आतंकी हमले में दिवंगत रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया के घर पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व. मिरानिया की अंतिम यात्रा उनके निज निवास से भारत माता के जयकारों के साथ मारवाड़ी मुक्तिधाम के लिए निकली। बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि तथा आमजन शामिल हुए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा तथा वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने स्व. दिनेश मिरानिया की अंतिम यात्रा में शामिल होकर कंधा दिया।