पहलगाम। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने शुक्रवार को पर्यटकों पर हमले में शामिल आतंकी आदिल हुसैन थोकर के घर को बम से उड़ा दिया। धमाके में घर तबाह हो गया। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने हमले में शामिल दूसरे आतंकी आसिफ शेख के त्राल स्थित घर को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया।

पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में आतंकी आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख भी शामिल था। दोनों आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े हैं। दोनों पर पहलगाम हमले की साजिश रखने और उसे अंजाम देने में पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद करने का आरोप है। हमले के बाद से दोनों फरार हैं।
आतंकी आदिल हुसैन थोकर का घर अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में है। वहीं दूसरे आतंकी आसिफ शेख का घर दक्षिण कश्मीर के त्राल में घर है। दोनों की तलाश जारी है। आसिफ शेख और आदिल ठोकेर के घर सर्च ऑपेरशन चल रहा था।
सुरक्षा बलों को शुक्रवार को आदिल के घर में संदिग्ध बॉक्स मिला। सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए आदिल ठोकर के घर को विस्फोट से उड़ा दिया। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आसिफ शेख के घर को बुलडोजर से गिरा दिया।
पाकिस्तान में ली थी ट्रेनिंग
आदिल ने 2018 में अटारी-वाघा बॉर्डर से घुसकर पाकिस्तान की यात्रा की थी। पाकिस्तान में उसने टेरर कैम्प में ट्रेनिंग ली थी। पिछले साल जम्मू-कश्मीर लौटा था। आसिफ शेख कश्मीर का स्थानीय है। आसिफ लश्कर के लिए काम करता है। सर्च टीम ने बताया कि आतंकी के घर में विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी। दोनों लश्कर-ए-तैयबा के से जुड़े हैं।