दुर्ग। अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों के दौरान कही जाने का प्लान कर रहे है तो यह खबर आप ही के काम की है। दरअसल यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दुर्ग से लालकुआं और वापस दुर्ग के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह विशेष ट्रेन 18 फेरों में संचालित होगी, जिससे यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ आरामदायक सफर का मौका मिलेगा।

ट्रेन संचालन का शेड्यूल : गाड़ी संख्या 08771 दुर्ग-लालकुआं समर स्पेशल हर गुरुवार को दुर्ग से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 1, 8, 15, 22, 29 मई और 5, 12, 19, 26 जून 2025 को कुल 9 फेरे लगाएगी। दुर्ग से यह ट्रेन सुबह 10:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 5:50 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 08772 लालकुआं-दुर्ग समर स्पेशल हर शुक्रवार को 2, 9, 16, 23, 30 मई और 6, 13, 20, 27 जून 2025 को लालकुआं से रात 8:20 बजे रवाना होगी और रविवार सुबह 4:00 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
महत्वपूर्ण ठहराव: दुर्ग, रायपुर, उस्लापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, आगरा कैंट, मथुरा, निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर और रुद्रपुर सिटी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर यह ट्रेन ठहरेगी।