पेंड्रा। छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर बसे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आज मौसम ने अचानक करवट ले ली। भीषण गर्मी से तपते इलाके में दोपहर बाद तेज आंधी, झमाझम बारिश और कई जगहों पर भारी ओलावृष्टि देखने को मिली। मौसम के इस बदले मिजाज ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं किसानों की चिंता बढ़ा दी है। ओलावृष्टि से सब्जी और अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की खबर है।

शिमला जैसा बना गांव
बता दें कि, पिछले एक घंटे की बारिश में ही पेंड्रा का ग्रामीण क्षेत्र शिमला बन गया। चारों तरफ बर्फ की चादर फैल गई। इस दौरान कई जगहों पर वज्रपात भी हुआ हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही बना रहेगा। राहगीरों ने पेंड्रा-बिलासपुर मुख्यमार्ग पर वीडियो भी बनाया है, जो वायरल हो रहा है।