रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज रायपुर के डीकेएस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं का वास्तविक स्थिति में जायजा लेते हुए मंत्री जायसवाल ने विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया और मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।

निरीक्षण के दौरान कई वार्डों में एयर कंडीशनर (AC) खराब पाए गए, जिससे मरीजों को भीषण गर्मी में भारी असुविधा हो रही थी। इस स्थिति पर गहरी नाराजगी जताते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए कि सभी खराब एसी 24 घंटे के भीतर ठीक कराए जाएं या आवश्यकता पड़ने पर नए एसी लगाए जाएं।
मंत्री जायसवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि मरीजों को किसी भी हालत में मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रखा जा सकता। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।