रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज दोपहर के बाद मौसम में आए अचानक बदलाव ने लोगों को थोड़ी रहत दी मगर उन इलाकों में परेशानी बढ़ गई जहां जमकर आंधी-तूफान चले और जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। छत्तीसगढ़ के रायपुर सहित विभिन्न जिलों में मौसम ने अचानक करवट ली। सूरजपुर और सुकमा में दोपहर बाद हुई बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। आंधी-तूफान के बीच रायपुर शहर के कई इलाकों में बारिश के साथ बर्फ के गोले भी गिरे।

उधर सुकमा जिले के दोरनापाल क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश ने जमकर कहर बरपाया। कई घरों की छतें उड़ गईं, पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर गए, और बिजली के पोल तथा तार टूटने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर दुब्बाटोटा के पास एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे ट्रैफिक बाधित हुआ। बाद में स्थानीय प्रशासन और नागरिकों की मदद से पेड़ को हटाकर यातायात बहाल किया गया।

इधर कोरबा जिले में भी मौसम में बड़ा बदलाव आया। सुबह जहां तेज धूप और उमस से लोग बेहाल थे, वहीं दोपहर बाद अचानक मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। लगभग तीन घंटे तक लगातार बारिश होती रही, जिससे कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई। कुछ स्थानों से ओले गिरने की खबरें भी सामने आई हैं।

मौसम विभाग के अनुसार यह पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिका के कारण हो रहा है, जो इस समय छत्तीसगढ़ से होकर गुजर रही है। विभाग का अनुमान है कि यह मौसम परिवर्तन अगले एक-दो दिन और जारी रह सकता है। कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

इस मौसमीय बदलाव ने जहां कृषि को लाभ पहुंचाया है, वहीं कई ग्रामीण इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है।