बिलासपुर। जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) ने कांग्रेस भवन में विशेष बैठक आहूत कर 2 मई को आयोजित होने वाले दो कार्यक्रमों स्वास्थ्य न्याय यात्रा और संविधान बचाओ सभा की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि दोपहर 2 बजे अपोलो हॉस्पिटल से नेहरू चौक तक स्वास्थ्य न्याय यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद शाम 4 बजे नेहरू चौक पर प्रदेश स्तरीय संविधान बचाओ सभा आयोजित होगी, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सहित सभी जि़लों से कार्यकर्ता शामिल होंगे।

विजय केशरवानी ने बताया कि पहले दुर्ग में संविधान बचाओ सभा होनी थी, लेकिन कश्मीर में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मृत्यु के कारण कार्यक्रम को स्थगित करते हुए बिलासपुर लाया गया है। सभा में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रदेश प्रभारी विजय जांगिड़, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।

बैठक में तखतपुर, बिल्हा, बेलतरा, मस्तूरी, कोटा, रतनपुर, तिफरा, सिरगिट्टी, सीपत और बेलगहना के ब्लॉक अध्यक्षों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। तय किया गया कि सभी अपने क्षेत्रों से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को लाने की व्यवस्था करेंगे और वाहन पार्किंग व रूट प्लानिंग की भी व्यवस्था होगी।

फर्जी डॉक्टर को लेकर हुई चर्चा

बैठक में अपोलो हॉस्पिटल में फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव के मुद्दे पर भी चिंता जताई गई। केशरवानी ने कहा कि नरेंद्र यादव बिना वैध डिग्री के अपोलो जैसे बड़े अस्पताल में कार्यरत था, और उसके सोशल मीडिया पोस्ट कई भाजपा नेताओं द्वारा फॉलो किए जाते थे। उन्होंने सवाल उठाया कि अपोलो प्रबंधन ने उसकी डिग्री की जांच क्यों नहीं की और इतने बड़े संस्थान में इस तरह की लापरवाही कैसे हुई?

कांग्रेस ने मांग की कि नरेंद्र यादव सहित अपोलो के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ हत्या की धारा में अपराध दर्ज हो। विजय पांडेय ने कहा कि आम जनता अपना घर बेचकर इलाज कराती है, ऐसे में फर्जी डॉक्टरों के हाथों मौत बेहद गंभीर विषय है।

बैठक में विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, पूर्व सभापति शेख नजरूद्दीन, राजेंद्र साहू, पंकज सिंह, आतमजीत मक्कड़, नरेंद्र बोलर, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। शहर कांग्रेस ने 30 अप्रैल को इसी विषय पर अलग से बैठक बुलाने का निर्णय लिया है।