टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सूरजपुर जिले के डुमरिया गांव में पदस्थ पटवारी भानु सोनी को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पटवारी पर जमीन की चौहद्दी व नामांतरण की प्रक्रिया में घूस मांगने का आरोप है। शिकायत की पुष्टि होते ही ACB की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा।

इधर, सरगुजा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उदयपुर में भी ACB ने छापा मारकर ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए लेखापाल के.पी. पांडेय और एक बाबू को गिरफ्तार किया है। दोनों पर अस्पताल स्टाफ से टीए बिल पास करने के बदले घूस मांगने का आरोप है।
अस्पताल कर्मियों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ACB ने दोनों मामलों में कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB का अभियान तेज़ी से जारी है।