टीआरपी डेस्क। 1 मई 2025 से देशभर में आम लोगों की जेब पर असर डालने वाले कई बड़े बदलाव लागू हो गए हैं। इनमें बैंकिंग सेवाओं से लेकर रेलवे टिकट, दूध की कीमतों और गैस सिलेंडर तक कई क्षेत्रों को शामिल किया गया है। आइए जानते हैं आज से हुए बदलाव…

एटीएम से पैसे निकालना अब पड़ेगा महंगा

नई व्यवस्था के तहत मेट्रो शहरों में महीने में सिर्फ 3 और छोटे शहरों में 5 बार मुफ्त एटीएम निकासी की अनुमति होगी। इसके बाद हर निकासी पर ₹23 शुल्क लगेगा। बैलेंस चेक करने पर भी अब ₹7 चार्ज लगेगा, जो पहले ₹6 था।

रेलवे वेटिंग टिकट के नियम बदले

अब वेटिंग टिकट केवल जनरल कोच में मान्य होंगे। स्लीपर या एसी कोच में वेटिंग टिकट पर यात्रा करने पर जुर्माना लगाया जाएगा।

एफडी पर ब्याज दरों में कटौती

आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती की है। इसके बाद कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें घटा दी हैं। कुछ बैंकों ने अधिक ब्याज वाली FD स्कीम्स को बंद करने का फैसला भी लिया है।

दूध हुआ महंगा

मदर डेयरी, वेरका और अब अमूल ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। 1 मई से अमूल दूध ₹2 प्रति लीटर महंगा हो गया है। इससे दही, पनीर और घी जैसे उत्पादों की कीमतों में भी असर दिख सकता है।

कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

1 मई से 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में ₹14.50 सस्ता होकर ₹1747 में मिलेगा। कोलकाता में ₹17 की कटौती के बाद इसकी कीमत ₹1851.50 हो गई है। मुंबई और चेन्नई में भी कीमतों में कमी दर्ज की गई है।

ग्रामीण बैंकों का विलय

अब “एक राज्य, एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक” नियम लागू हो गया है। इससे देशभर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या 43 से घटकर 28 रह जाएगी, जिससे बैंकिंग सेवा का एकीकरण और विस्तार संभव होगा।

मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

आरबीआई के अनुसार मई महीने में बैंकों की 12 छुट्टियां रहेंगी। इनमें दूसरे और चौथे शनिवार, रविवार, बुद्ध पूर्णिमा और महाराणा प्रताप जयंती शामिल हैं। राज्यों के स्थानीय पर्वों के अनुसार भी छुट्टियां रहेंगी।