नई दिल्ली/मुंबई। Share Market Today: चालू सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार 2 मई को भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ शुरुआत हुई। पिछले कुछ दिनों से हरे रंग पर खुल रहा बाजार आज भी तेजी के साथ खुला। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty आज बढ़त के साथ कारोबार करते दिखाई दिए। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 500.81 अंक उछलकर 80,743.05 अंक पर और निफ्टी 110.65 अंक की बढ़त के साथ 24,444.85 अंक पर पहुंचा।

Share Market Today: शेयर बाजार में क्यों आई तेजी

भारत-पाक बॉर्ड पर तनाव के बावजूद, ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव रहने से भारतीय इंडेक्स में आज जोरदार उछाल आया। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। संभावित भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर उम्मीद, अप्रैल में रिकॉर्ड उच्च जीएसटी कलेक्शन और विदेशी पूंजी के निरंतर प्रवाह से निवेशकों की धारणाओं को बल मिला। इसके अलावा, वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख ने भी बाजारों का सहारा दिया है।