टीआरपी डेस्क। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने शुक्रवार को आयोजित WAVES 2025 – वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट के उद्घाटन सत्र में एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वह भारत और चीन के साथ मिलकर एक संयुक्त फिल्म प्रोजेक्ट पर काम करने की योजना बना रहे हैं। आमिर ने बताया कि इस दिशा में वह अपने चीनी साथियों से लगातार बातचीत कर रहे हैं।

चीन में लोकप्रियता और साझा भावनाएं

आमिर खान ने बताया कि चीन में उनकी फिल्मों को जिस तरह सराहा गया है, वह अपने-आप में एक अनुभव रहा है। ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी फिल्मों ने चीन में अभूतपूर्व सफलता हासिल की और वहां के दर्शकों ने इन्हें भारतीय दर्शकों की तरह ही भावनात्मक रूप से जुड़कर देखा।

उन्होंने कहा, “चीन और भारत के दर्शकों की भावनात्मक प्रतिक्रियाएं एक जैसी हैं। जब मैं ‘दंगल’ को चीन के सिनेमाघरों में देख रहा था, तो वहां की प्रतिक्रिया ने मुझे भारत की याद दिला दी।”

संयुक्त फिल्म से मिल सकती है वैश्विक पहचान

‘स्टूडियोज ऑफ द फ्यूचर: पुटिंग इंडिया ऑन द वर्ल्ड स्टूडियो मैप’ सत्र के दौरान आमिर ने बताया कि एक इंडो-चाइनीज फिल्म सिर्फ कला या व्यापार की दृष्टि से ही नहीं, बल्कि भावनात्मक स्तर पर भी प्रभावशाली होगी।

आमिर खान ने कहा कि “अगर एक तरफ चीन का सुपरस्टार हो और दूसरी तरफ भारत का, तो यह फिल्म दुनियाभर की लगभग आधी आबादी तक पहुंच सकती है। रचनात्मक, व्यापारिक और सांस्कृतिक हर दृष्टिकोण से यह सहयोग दोनों देशों के लिए लाभकारी होगा।”