रायपुर। लगातार चुनावी पराजयों से जूझ रही छत्तीसगढ़ कांग्रेस अब सोशल मीडिया पर आक्रामक रुख अपनाती नजर आ रही है। हाल ही में बस्तर क्षेत्र को लेकर पार्टी द्वारा किए गए एक पोस्ट में कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए एक विवादास्पद टिप्पणी की, जिसमें ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ के संदर्भ में ‘बाप’ शब्द का प्रयोग किया गया। भाजपा ने इस पर तीखी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह राज्य की सांस्कृतिक भावना और परंपरा का घोर अपमान है।

कांग्रेस ने अपने पोस्ट में बस्तर की चार लौह अयस्क खदानों में 58 बड़ी कंपनियों की दिलचस्पी को लेकर अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे दूरबीन लिए हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही पोस्ट में लिखा गया “छत्तीसगढ़ महतारी की आड़ में बाप का कर्ज उतारने लगे, आखिर भाजपा का मकसद क्या है?” इस टिप्पणी को भाजपा ने बेहद आपत्तिजनक बताया है।

कांग्रेस ने अपने पोस्ट में यह संकेत देने की कोशिश की कि बस्तर से नक्सलियों के सफाए के बाद क्षेत्र के खनिज संसाधनों का पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए दोहन किया जा रहा है। वहीं भाजपा ने इस बयान को अस्वीकार्य करार देते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ महतारी के आगे ‘बाप’ जैसी उपमा देना निंदनीय है। भगवान राम भी छत्तीसगढ़ महतारी के पुत्र हैं, और कांग्रेस ऐसी अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर रही है।”

भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि नक्सलियों के खात्मे से कांग्रेस को सबसे अधिक पीड़ा हुई है, क्योंकि वही उनसे ‘संपर्क और समर्थन’ के आरोपों से घिरी रही है। भाजपा ने यह भी याद दिलाया कि अडानी समूह को छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा कार्य पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय में ही मिला था।