रायपुर। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित प्रसिद्ध सुदर्शन पहाड़ पर उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोगों ने एक तेंदुए को पहाड़ की ढलानों पर खुलेआम घूमते हुए देखा। शुरुआत में इसे अफवाह माना गया, लेकिन जब तेंदुए की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, तो यह स्पष्ट हो गया कि वन्यजीव अब शहर की दहलीज़ तक पहुंच चुका है।

घटना स्थल के आसपास एसडीएम और तहसीलदार के बंगले समेत सरकारी कॉलोनियां, अधिकारी आवास और घनी आबादी वाले क्षेत्र हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई की इलाके में पिंजरे लगाए गए, रेस्क्यू टीमों को तैनात किया गया और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई।

बता दें कि यह घटना केवल एक तेंदुए की उपस्थिति नहीं, बल्कि शहरीकरण और जंगलों के बीच बढ़ते संघर्ष की चेतावनी भी है। सुदर्शन पहाड़, जहां यह तेंदुआ देखा गया, कभी घने जंगलों और जैव विविधता से भरा वन्य क्षेत्र था, जो वन्यजीवों के लिए आदर्श आवास माना जाता था। अब इस शांत इलाका भी मानव बस्तियों के फैलाव से प्रभावित हो रहा है।