रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रिजल्ट जारी करते हुए टॉपर्स को बधाई दी और सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

10वीं में संयुक्त टॉपर: इशिका बाला और नमन कुमार खुंटिया
कक्षा 10वीं में इशिका बाला और नमन कुमार खुंटिया ने 99.17% अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं लिव्यांश देवांगन ने 99% के साथ दूसरा स्थान और रिया केवट, हेमलता पटेल और तिपेश प्रसाद यादव ने 98.83% अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
12वीं में कांकेर के अखिल सेन टॉपर
कक्षा 12वीं में कांकेर के अखिल सेन ने 98.20% अंक हासिल कर टॉप किया है। मनेंद्रगढ़ की श्रुति मंगतानी ने 97.40% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में 81.87% छात्र पास हुए, जो पिछले साल (87.04%) की तुलना में थोड़ा कम है।