टीआरपी डेस्क। भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान घुटनों पर आता दिखाई दे रहा है। भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद अब पाकिस्तान के सुर बदल गए हैं। युद्ध की धमकियां देने वाला पाकिस्तान अब ‘शांति’ की बात कर रहा है।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि अगर भारत आगे कोई कार्रवाई नहीं करता, तो पाकिस्तान भी प्रतिक्रिया नहीं देगा। उन्होंने कहा, “हम अपनी रक्षा करेंगे, लेकिन यदि भारत आगे नहीं बढ़ता, तो हम भी कुछ नहीं करेंगे।”
गौरतलब है कि यह बयान उस समय आया जब भारतीय वायुसेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकियों के 9 ठिकानों पर रात 1:30 बजे एयर स्ट्राइक की। इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया।
एयर स्ट्राइक के मुख्य लक्ष्य
सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में करीब 105 आतंकियों के मारे जाने की सूचना है, जबकि 900 से अधिक आतंकी ठिकानों में मौजूद थे। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू और सियालकोट जैसे इलाकों में यह हमला किया।
तबाह किए गए आतंकी ठिकानों में शामिल हैं:
- मरकज़ सुभान अल्लाह, बहावलपुर- जैश
- मरकज़ तैयबा, मुरीदके- लश्कर
- सरजल, तेहरा कलां- जेईएम
- महमूना जोया, सियालकोट- हिज्बुल
- मरकज़ अहले हदीस, बरनाला- लश्कर
- मरकज़ अब्बास, कोटली- जैश
- मस्कर राहील शाहिद, कोटली- हिज्बुल
- शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद- लश्कर
- सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद- जैश
इस्लामाबाद में बंद किए गए स्कूल-कॉलेज
एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सभी स्कूल और कॉलेज एहतियातन बंद कर दिए गए हैं। हालांकि, परीक्षाओं के तय कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इस बीच पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग भी जारी है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में 6 नागरिकों की मौत और 34 लोग घायल हुए हैं, हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
भारत ने दिया आतंक को करारा जवाब
पुलवामा के पास हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है। ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को झटका दिया है और इसके राजनीतिक नेतृत्व को बैकफुट पर ला दिया है।