स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। यह ऐलान ऐसे समय पर आया है जब भारतीय टीम आगामी इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रही है, जहां उसे पांच मैचों की अहम टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। इस ऐलान से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

रोहित ने सोशल मीडिया पर किया संन्यास का एलान
रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान अपने सोशल मीडिया हैंडल से किया। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा- मैं आप सभी साथियों को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। इस प्रारूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं वनडे में भारत के लिए खेलना जारी रखूंगा।
