नेशनल डेस्क। पहलगाम हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान बौखला गया है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान की ओर से देश के कई हिस्सों में हमले की साजिशों को नाकाम किया है। इस बढ़ते तनाव के कारण लाहौर जंग का मैदान बनता जा रहा है।

अमेरिका की एडवाइजरी : लाहौर छोड़ें अमेरिकी नागरिक

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अमेरिका ने लाहौर में मौजूद अपने नागरिकों और वाणिज्य दूतावास के कर्मियों को शहर छोड़ने या सुरक्षित स्थानों पर चले जाने का निर्देश दिया है। अमेरिका ने अपने कांसुलेट को निर्देश जारी किया है कि संभावित खतरे के मद्देनजर कर्मचारी सुरक्षित स्थानों पर चलें जाएं या शहर छोड़ दें। वाणिज्य दूतावास को शुरुआती रिपोर्ट भी मिली है कि अधिकारी लाहौर के मुख्य हवाई अड्डे से सटे कुछ इलाकों को खाली करा सकते हैं।

लाहौर में हुए धमाके, फैली दहशत

बता दें कि आज पाकिस्तान के लाहौर में धमाके हुए। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी और रॉयटर्स के एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्वी शहर लाहौर में गुरुवार सुबह विस्फोट की आवाज सुनी गई। रिपोर्ट्स की मानें तो तीन धमाके हुए जिसके बाद से पूरे लाहौर में हड़कंप मच गया।

लाहौर के गोपाल नगर और नसीराबाद इलाके में वाल्टन रोड पर वाल्टन एयरपोर्ट के पास कई धमाके सुने गए। लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए और बताया कि उन्हें धुएं का गुबार दिखाई दिया। पुलिस और बचाव दल वाल्टन रोड पर पहुंचा। लोगों को धमाके वाली जगह पर जाने से रोक दिया गया। इसके साथ ही पूरे पाक में एयरस्पेस को बंद कर दिया गया। लाहौर पुलिस के मुताबिक लाहौर के वाल्टन रोड पर जोरदार धमाका हुआ। करीब तीन ब्लास्ट हुए। धमाकों की वजह और जानमाल के नुकसान का पता नहीं चल पाया है।