India-Pak Conflict: भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। शुक्रवार रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान समेत कई इलाकों में ड्रोन हमले किए। भारतीय सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकांश ड्रोन को मार गिराया। हालांकि कुछ नागरिकों के घायल होने की भी खबर है। हालात की गंभीरता को देखते हुए रक्षा और विदेश मंत्रालय ने संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग की। साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

भारतीय सेना का जवाब, चार एयरबेस पर बड़ी कार्रवाई
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहे। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान लगातार उकसावे वाली कार्रवाइयों में शामिल रहा है और आज सुबह भी ऐसी ही एक कोशिश का भारत ने दृढ़ता से जवाब दिया।
सेना ने जानकारी दी कि पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी और मिसाइल हमले किए गए, जिनमें हाई-स्पीड मिसाइल भी शामिल थी। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के चार एयरबेस को निशाना बनाते हुए उनके कमांड सेंटर्स को तबाह कर दिया। इसके साथ ही 26 जगहों पर हुई घुसपैठ की कोशिशों को भी विफल किया गया।
झूठी खबरें फैला रहा है पाकिस्तान, भारत ने किया खंडन
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से फर्जी प्रचार किया जा रहा है जिसमें भारतीय S-400 प्रणाली और सूरतगढ़, सिरसा एयरफील्ड को नुकसान पहुंचाने का दावा किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये सभी दावे झूठे हैं और भारत की सुरक्षा प्रणालियाँ पूरी तरह सुरक्षित हैं।
पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब, विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि पाकिस्तान ने सुबह राजौरी पर हमला किया जिसमें अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई। कई अन्य नागरिकों के घायल होने और संपत्ति को नुकसान पहुंचने की भी पुष्टि हुई है। भारत ने दोहराया कि वह हर उकसावे का सख्त और उपयुक्त जवाब देगा।