0 CM साय ने कल ही की थी महासमुंद जिले की समीक्षा बैठक

रायपुर। शिक्षा विभाग ने एक तबादला आदेश जारी करते हुए महासमुंद के जिला शिक्षा अधिकारी एमआर सावंत को हटा दिया है और उन्हें बतौर सहायक संचालक जगदलपुर, बस्तर भेज दिया है। चर्चा है कि बोर्ड परीक्षा के खराब परिणामों के चलते यह कार्यवाही की गई है।

बता दें कि एक दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महासमुंद जिले की समीक्षा बैठक की थी। इसमें बोर्ड परीक्षा में जिले की खराब स्थिति पर भी चर्चा हुई और इसे देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने महासमुंद के जिला शिक्षा अधिकारी को हटा दिया। पहले देखें तबादला आदेश :

इस आदेश में महासमुंद जिला शिक्षा अधिकारी एमआर सावंत (प्राचार्य ई संवर्ग) को हटाकर सहायक संचालक कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग, जगदलपुर भेजा गया है। वहीं जांजगीर चांपा के नवागढ़ बीईओ विजय कुमार लहरे को महासमुंद का प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह बिलासपुर के जेडी कार्यालय में पदस्थ भूपेंद्र कुमार कौशिक को नवागढ़ का नया बीईओ बनाया गया है।

सुशासन तिहार के दौरे पर हैं सीएम

दरअसल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का सुशासन तिहार के तीसरे चरण में विभिन्न जिलों के गांवों का आकस्मिक निरीक्षण और समाधान शिविरों का दौर जारी है, CM साय जहां भी पहुंच रहे हैं, वहां आवेदनों के निराकरण की स्थिति से अवगत होकर वे समीक्षा बैठक भी ले रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री साय ने शुक्रवार 9 मई को महासमुंद जिला मुख्यालय में महासमुंद, गरियाबंद और बलौदा बाज़ार के कलेक्टर-एसपी, डीएफओ सहित अन्य अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों और उन के निराकरण की स्थिति की जानकारी लेने के साथ ही शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की इन जिलों में क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान बोर्ड परीक्षा के परिणाम पर भी चर्चा हुई।

उधर शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक भी हुई, जिसमें महासमुंद जिले की स्थिति सबसे चिंताजनक पाई गई। बोर्ड परीक्षाओं में जिले का प्रदर्शन पिछले वर्षों की तुलना में इस बार काफी कमजोर रहा। छात्रों के कमजोर परिणामों और शैक्षणिक स्तर में गिरावट को देखते शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल प्रभाव से जिला शिक्षा अधिकारी को हटाने का निर्णय लिया।

अब नजर डालिये प्रदेश भर के जिलों में 10 वीं – 12 वीं के पिछले और इस वर्ष के परिणाम के तुलनात्मक चार्ट पर, जिसमें महासमुंद जिले का ग्राफ काफी नीचे गिर गया है :